फाइनेंशियल प्रोटेक्शन के टूल्स में इंश्योरेंस आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। यह किसी एक्सीडेंट, इमरजेंसी या अकस्मात मृत्यु के केस में आपके परिवार वालो को इंश्योरेंस क्लेम के रूप में फाइनेंशियल मदद प्रदान करता है। इंश्योरेंस कई तरह के हो सकते हैं, जैसे लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस। इंश्योरेंस की सभी किस्मों को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पड़ सकते है। आज के आर्टिकल “Term life insurance kya hai?” में हम आपको टर्म इंश्योरेंस की बारे में पूरी तरह से अवगत कराएंगे और इसके हर एक पहलु पर नजर डालेंगे।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या है? – Term life insurance kya hai?
Term life insurance एक pure लाइफ इंश्योरेंस पालिसी होती है, जो की एक निश्चित टर्म या समय काल के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है। लाइफ इंश्योरेंस की विपरीत, जो की इंसान की पूरी लाइफ को कवर करता है टर्म इंश्योरेंस प्लान एक निश्चित सालों के कवर करता है, जो आमतौर पर 30 से 50 सालो के बीच का हो सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य insured व्यक्ति की अकस्मात मृत्यु के केस में उसके परिवार को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन प्रदान करना है। जहां लाइफ इंश्योरेंस में कवरेज की टर्म सीमित होती है, वही टर्म इंश्योरेंस आपको बहुत कम प्रीमियम अमाउंट में एक बढ़िया सम एश्योर्ड अमाउंट ऑफर करता है जो की 25 लाख से लेकर करोड़ों तक की हो सकती है।
टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं – Term insurance plan ke features
अब हमने इस बात को जान ही लिया है की टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है तो आइए इस बात पर भी प्रकाश डाल लेते है की टर्म लाइफ इंश्योरेंस की क्या विशेषताएं है और एक आम नागरिक को यह क्यों लेना चाहिए।
Financial सिक्योरिटी: टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार को आपकी अकस्मात मृत्यु के केस में फाइनेंशियल प्रोटेक्शन देने का काम करती है। जैसे की अगर आप अपने परिवार में अकेले कमाने वाले है और आपके ऊपर निर्भर परिवार के कई और सदस्य है तो आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेनी चाहिए। इसमें आप हर महीने एक छोटी प्रीमियम अमाउंट का भुगतान करके अपने परिवार को लाखो या करोड़ो की कवरेज की सुरक्षा प्रदान कर सकते है।
Affordable: टर्म लाइफ इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फीचर इसका किफायती प्रीमियम का होना है। इनके प्रीमियम अन्य लाइफ इंश्योरेंस पालिसी की तुलना में बहुत कम होते है जिन्हे कोई भी कम इनकम वाला इंसान भी अफोर्ड कर सकता है। Pure लाइफ इंश्योरेंस होने के कारण आमतौर पर यह सिर्फ मृत्यु या किसी दुर्घटना के केस में ही क्लेम देती है और क्लेम की lumpsum अमाउंट भी काफी ज्यादा होती है।
मल्टीप्ल पेआउट ऑप्शन: क्लेम सेटेलमेंट की बात करे तो तो टर्म लाइफ इंश्योरेंस मल्टीप्ल पेआउट ऑप्शन ऑफर करती है। मल्टीप्ल पेआउट के अंतर्गत कंपनी, नॉमिनी lumpsum में इंश्योरेंस अमाउंट को क्लेम कर सकता है या पेंशन के रूप में नियमित रूप से क्लेम अमाउंट का कुछ हिस्सा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकता है।
फिक्स्ड प्रीमियम: टर्म इंश्योरेंस के केस में जब भी आप किसी प्लान को खरीदते है तो उसका प्रीमियम फिक्स हो जाता है जो की पुरे टर्म कार्यकाल के लिए एक सा ही रहता है। इसीलिए इस बात का सुझाव दिया जाता है की टर्म इंश्योरेंस को आप कम उम्र में खरीद ले जिससे प्रीमियम की अमाउंट कम से कम रहे जो आपके पुरे जीवनकाल में एक सी ही रहेगी।
किस तरह खरीदे टर्म इंश्योरेंस पालिसी? – Kis tarah kharide term insurance policy?
टर्म इंश्योरेंस पालिसी के खरीदने के लिए आप किसी भी ऑनलाइन ब्रोकर जैसे की insurance dekho, policy bazaar या खुद टर्म इंश्योरेंस कंपनी को सम्पर्क कर सकते है। इसके इलावा मार्किट में बहुत सारे इंश्योरेंस एजेंट मौजूद है जो आपको एक बेहतर टर्म कवर खरीदने में और उसके पुरे प्रोसेस को समझने में मदद करेंगे। टर्म इंश्योरेंस खरीदना तो बहुत आसान है लेकिन किसी भी इन्वेस्टमेंट को करने या फाइनेंशियल कदम को उठाने से पहले उस से जुड़े कुछ जरुरी पहलुओं पर नजर डाल लेना भी बहुत जरुरी है। इसी तरह टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक्त भी आपको निचे बताई गई बातो को ध्यान में रखना जरुरी हो जाता है जो की आपको एक जागरूक ग्राहक और आपकी फाइनेंशियल प्रोटेक्शन को और पुख्ता बनाने में मदद करता है।
जरुरत के हिसाब से कवर का चुनाव करे: टर्म लाइफ इंश्योरेंस के मार्किट में 25 लाख से करोड़ो तक के कवर मौजूद है। इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को चाहिए की वह अपनी जरुरत के हिसाब से ही कवर का चुनाव करे। आमतौर पर लोगो को अपनी सालाना इनकम और चल रही महगांई के दर के हिसाब से कवर का चुनाव करना चाहिए ताकि आपकी गैरमौजूदगी में भी आपका परिवार बिना की परेशानी के अपने जीवन का निर्वाह कर सके। उदाहरण के लिए अगर आपकी इनकम 2 से 5 लाख से बीच में है तो आप 50,000 लाख तक के इंश्योरेंस कवर का चुनाव कर सकते है।
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो पर ध्यान दे: क्लेम सेटलमेंट रेश्यो वह रेश्यो होती है जिस से हम यह जान पाते है की एक इंश्योरेंस कंपनी अपने पास आ रहे कुल क्लेम एप्लिकेशन में से कितनो का भुगतान करती है और कितनो को रिजेक्ट करती है। इसे आमतौर पर परसेंटेज में दर्शाया जाता है और यह जितनी ज्यादा होगी उतना ही अच्छा माना जाता है।
टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम: आज की तारीख में मार्किट में बहुत सारी कंपनिया टर्म इंश्योरेंस ऑफर करती है। हर टर्म इंश्योरेंस प्लान के फीचर और कंपनी की पालिसी के अनुसार उसके प्रीमियम कम या ज्यादा हो सकते है। इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को चाहिए की वह सभी कंपनी के प्लान्स को कंपेयर करके ही अपने बजट के अनुसार एक अच्छी इंश्योरेंस कंपनी और टर्म प्लान का चुनाव करे। हालांकि यहां यह बात ध्यान देने योग्य है की लगभग हर कंपनी के प्रीमियम अफोर्डेबल होते है और यही टर्म इंश्योरेंस प्लान को आम नागरिक के लिए अच्छी ऑप्शन बनाते है।
Additional कवरेज: लगभग सभी टर्म इंश्योरेंस कंपनियां अपने प्लान्स के साथ additional राइडर्स को ऑफर करती है, जैसे की एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर या क्रिटिकल इलनेस राइडर आदि। यह राइडर्स टर्म प्लान के बेनिफिट और इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को अतिरिक्त कवरेज देने का काम करते है। एक जागरूक नागरिक को चाहिए की वह अपनी जरुरत के हिसाब से जो भी उपयुक्त हो, वह राइडर अपने प्लान के साथ ले, जिसके लिए उसे एक छोटी अतिरिक्त अमाउंट का भुगतान करना पड़ता है।
यहां इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है की टर्म इंश्योरेंस को सिर्फ एक फाइनेंशियल प्रोटेक्शन का टूल समझकर ही लेना चाहिए। बाजार में बहुत से ऐसे प्लान है जो की टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ इन्वेस्टमेंट और प्रीमियम पेबैक जैसे आप्शन देते है। अगर आप इन ऑप्शन का चुनाव करते है तो वह आपके प्रीमियम की दर को काफी हद तक बड़ा देता है और उनमें मिलने वाली रिटर्न भी कुछ खास नहीं होती। इसलिए समझदारी इसी में है की आप अपनी इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस कवर दोनों को अलग अलग रखे और सोच समझ कर ही दोनों में अपना पैसा इन्वेस्ट करे।
टर्म इंश्योरेंस प्लान किसे खरीदना चाहिए? – Term insurance plan kise kharidna chahiye?
टर्म इंश्योरेंस प्लान हर उस इंसान को लेना चाहिए जिसका परिवार उसपर आश्रित है या जिनकी पास सैलरी के इलावा कमाई का और कोई साधन नहीं है। ऐसे स्तिथि में टर्म इंश्योरेंस प्लान उस व्यक्ति की गैर मौजूदगी में भी उसके परिवार एक अच्छा जीवन बिताते हुए अपने रोजमर्रा के खर्चों का निर्वाह करने में मदद करता है।
निष्कर्ष – Conclusion
फाइनेंशियल प्रोटेक्शन के सब टूल्स में टर्म इंश्योरेंस को सबसे बेहतर और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह आपके चाहने वालो को आपकी अनुपस्थिति में भी एक अच्छा जीवन जीने का मौका देता है। इसी लिए आज ही अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए और एक अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए अप्लाई करे।