हेलो दोस्तों, financeshaala ब्लॉग में आपका स्वागत है। जैसा की नाम से ही जाहिर है, इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको फाइनेंस और फाइनेंस से जुड़े सभी तरह की प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जानकारी आसान हिंदी भाषा में उपलब्ध कराना है। मेरे ब्लॉग में आपको फाइनेंस से जुड़े हर सेक्टर जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक मार्किट, गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम्स, इंश्योरेन्स और टैक्स आदि के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
मेरे बारे में…
मेरा नाम प्रदीप सिंह है और में पंजाब के शहर जालंधर का रहने वाला वाला हूँ। पेशे से में फाइनेंशियल सेक्टर में ही काम करता हूँ। पढ़ाई की बात करे तो मैंने 2015 में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से BSC IT की डिग्री हासिल की थी। मैंने अपनी मेट्रिक की पढ़ाई के साथ ही छोटे मोटे काम करके अपनी पढ़ाई का और पर्सनल खर्च निकालना शुरू कर दिया था। उसके बाद मैंने पढ़ाई के साथ साथ ही कई सारे कामो में हाथ आजमाया जिनमे मेरी सबसे पहली प्रॉपर नौकरी रिटेल सेक्टर में थी जहा में स्टॉक मैनेजमेंट का काम करता था। उसके बाद 4 साल मैंने टेलीकॉम सेक्टर में काम किया। 2018 में मैंने म्यूच्यूअल फण्ड AMC में नौकरी की शुरुआत की, और यहीं से मेरी फाइनेंशियल सेक्टर में रुचि भी बननी शुरू हुई। वहां नौकरी करने के दौरान मुझे इन्वेस्टमेंट, स्टॉक मार्किट, म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ पता लगा।
मैंने यह ब्लॉग क्यों बनाया?
जैसा की आप सबको पता ही है की हम भारतीय लोगो में ज्यादातर लोग अभी भी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के लिए पुराने तरीको का ही इस्तेमाल करते है। म्यूच्यूअल फण्ड में नौकरी से पहले मेरी सोच भी सिर्फ सेविंग के उन्ही दो चार गिने चुने तरीको जैसे की बैंक FD, Post office savings और LIC आदि तक ही सिमित थी, और मुझे यह भी एहसास हुआ की मेरी तरह ही मेरे आस पास के मिडिल क्लास और गरीब तबके के लोगो में भी इन्वेस्टमेंट को लेकर जानकारी की कितनी कमी है। 2020 के कोरोना काल के बाद मैंने फाइनेंशियल विषयो में और रिसर्च करना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने स्टॉक मार्किट के बारे में जानना और सीखना शुरू कर दिया। चूँकि मैंने इन्वेस्टमेंट सेक्टर में काम किया था इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी तो मुझे पहले से ही थी। इसी दौरान मेरे मन में ख्याल आया की यही जानकारी जो मेरे पास है और जो कुछ में सीखता रहता हूँ, आम लोगो के पास सरल हिंदी भाषा में पहुंचनी चाहिए। इसलिए मैने इस ब्लॉग की शुरुआत को ताकि आम लोगो के पास फाइनेंशियल जगत से जुड़ी चीजों की जानकारी आसानी से पहुंच सके।