जब कभी भी हम कोई ऑनलाइन पेमेंट, कार्ड द्वारा करते है तो हमें कार्ड से जुडी कई डिटेल्स मर्चेंट साइट पर भरनी पड़ती है, जैसे की कार्ड होल्डर का नाम, कार्ड नंबर, OTP आदि। इसी के साथ एक जरुरी कोड जिसकी हमे जरुरत होती है वह है CVV कोड। CVV कोड डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पीछे छपा कोड होता है जिसे हमे ऑनलाइन पेमेंट करते समय भरने की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको यह पता है की आखिर यह छोटा सा कोड करता क्या है और हमेशा इसे सुरक्षित और शेयर ना करने की सलाह क्यों दी जाती है। आज के आर्टिकल ’CVV full form in Hindi’ में हम CVV कोड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को आपके सामने रखेंगे और जानेंगे की यह किस तरह से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम में एक अहम भूमिका निभाता है।
CVV कोड क्या है – CVV full form in Hindi
CVV कोड का फुल फॉर्म होता है: कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू – CARD VERIFICATION VALUE
हिंदी में हम कह सकते है: कार्ड जांच मूल्य
CVV कोड को CSC (CARD SECURITY CODE) और CVC (CARD VERIFICATION CODE) कोड के नाम से भी जाना जाता है। यह डेबिट या क्रेडिट के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप के साथ छपा 3 या 4 चार अंको का एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल कार्ड द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन पेमेंट के समय किया जाता है। यह इस बात को ऑथराइज करता है की पेमेंट सिर्फ कार्ड होल्डर द्वारा ही की जा रही है और उसके द्वारा वेरिफाइड है। आम भाषा में कहें तो यह आपके द्वारा की जा रही ऑनलाइन पेमेंट को सिक्योर बनाने का काम करता है। इसे आप OTP की तरह ही मान सकते है, फर्क सिर्फ यह है की हर बार यह एक सा ही रहता है।
CVV कोड कितनी तरह का होता है – CVV code kitni tarah ka hota hai
CVV कोड दो तरह का हो सकता है:
CVV1 और CVV2
CVV1: CVV1 कोड कार्ड प्रेजेंट ट्रांजेक्शन जैसे की स्वाइप करने पर या मशीन से पैसे निकलवाने पर इस्तेमाल होता है। यह कोड हमे दिखाई नहीं देता और कार्ड के पीछे ऊपर की बनी ब्लैक मैग्नेटिक स्ट्रिप में एम्बेड होता है। जब आप किसी स्विपिंग मशीन या एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल करते है तो यह कोड कार्ड होल्डर या अकाउंट होल्डर से जुड़ा डाटा उसे मुहैया करवाता है।
CVV2: यह कोड कार्ड नॉट प्रेजेंट ट्रांजेक्शन यानि की जहां पर कार्ड को स्वाइप करने की जरुरत नहीं होती वहां इस्तेमाल होता है, जैसे की ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज आदि। यह कोड कार्ड पर छपा होता है और आसानी से देखा जा सकता है। जब कभी भी हम कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते है तो इस कोड को भरने की भी जरुरत होती है। यह कार्ड होल्डर्स की फ्रॉड और illigal activity से सुरक्षा करता है।
CVV कोड पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था – CVV code pehli baar kab istemaal kiya gaya tha
CVV कोड का अविष्कार 1995 में यूनाइटेड किंगडम के Michael Stone ने किया था। शुरू में यह सिर्फ एक कांसेप्ट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था जिसका काम कार्ड ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाना था लेकिन बाद में इसे व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। जब यह शुरू में इस्तेमाल किए गए थे तो तब यह 11 अंको के होते थे लेकिन बाद में इसे 3 या 4 अंको तक ही सीमित कर दिया गया।
CVV कोड कैसे काम करता है – CVV code kaise kaam karta hai
जैसा की पहले ही बताया गया है की CVV कोड डेबिट या क्रैडिट कार्ड के पीछे छपा 3 या 4 चार नंबर का कोड होता है। OTP के विपरीत जो की एक रैंडम passcode होता है CVV कोड बैंक और यूजर से जुड़े डाटा के कॉम्बिनेशन से बनता है जिसका इस्तेमाल ट्रांजेक्शन को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है। CVV कोड को जेनेरेट करने के लिए बैंक, इनफार्मेशन जैसे की अकाउंट नंबर, एक्सपायरी डेट, DES (डाटा एन्क्रिप्शन सर्विस) आदि का इस्तेमाल करता है।
जब कभी भी हम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करते है तो डाटा मशीन की मैग्नेटिक स्ट्रिप द्वारा पढ़ा जाता है और तब जाकर ट्रांजेक्शन पूरी होती है वहीं दूसरी और जब ऑनलाइन पेमेंट के समय manually CVV कोड भरा जाता है तब भी डाटा या कार्ड होल्डर से जुडी जरुरी जानकारी पेमेंट गेटवे द्वारा वेरीफाई की जाती है और फिर ट्रांजेक्शन पूरी हो पाती है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड आमतौर पर पेमेंट प्रोसेस करने के लिए वर्चुअल पेमेंट गेटवे जैसे की Strip, Justpay, Razorpay आदि का इस्तेमाल करते है। RBI की इंस्ट्रक्शन अनुसार यह गेटवे कार्ड का CVV कोड स्टोर नहीं कर सकते। मतलब की हर बार जब आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो आपको CVV कोड भरना ही पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में फ्रॉड की सम्भावना बहुत कम हो जाती है क्युकी कार्ड से जुडी जरुरी डिटेल ना होने में कारण किसी इल्लीगल काम में मुश्किल आती है।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड में CVV कोड कहाँ होता है – Debit/Credit card me CVV code kahan hota hai
CVV कोड आमतौर पर पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पीछे छपा होता है। Visa, Master और Discover कार्ड के केस में यह तीन नंबर का होता है वहीं American express कार्ड के केस में यह चार नंबर का होता है कार्ड के फ्रंट के छपा होता है।
CVV कोड क्यों जरुरी है – CVV code kyu jaruri hai
क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा की जा रही सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए CVV कोड की जरुरत होती है। इस कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सिक्योर बनाने और जरुरी डाटा को स्टोर करने के लिए होता है जिस से फ्रॉड या ठगी की सम्भावना काफी कम हो जाती है। यह इस बात की तस्दीक करता है की जो भी व्यक्ति पेमेंट करने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है उसके पास यह कार्ड physically तौर पर मौजूद है। इस तरह से यह कार्ड होल्डर के authantic होने का भी प्रमाण देता है।
CVV कोड के नुकसान – CVV code ke nuksaan
CVV कोड कार्ड पर physically छपा होता है इसलिए इसे हर किसी के छुपा के रखना मुश्किल होता है। अगर आपका कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो CVV कोड के डाटा को भी एक्सेस किया जा सकता है। CVV कोड के लिए आपके पास फिजिकल कार्ड का होना जरुरी है। इसके इलावा अगर किसी के पास कार्ड नहीं भी है तो वह कार्ड की फोटो के जरिए इसका पता लगा सकता है और कोड का गलत इस्तेमाल कर सकता है। CVV1 कोड कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप पर एम्बेड होता है। अगर वह स्ट्रिप खराब होती है या उसपर कोई नुक्सान होता है तो आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड एरर शो कर सकता है।
यह भी जानिए: NACH full form in hindi – NACH क्या है? क्यों और कहाँ इस्तेमाल होता है
CVV कोड से जुड़े कुछ जरुरी टिप्स – CVV code se jaruri kuch jaruri tips
क्युकी डेबिट कार्ड पिन की तरह CVV कोड आपकी पेमेंट से जुड़ा होता है इसलिए इसे लेकर भी सावधानी बरतने की जरुरत है। गलत हाथो में पड़ जाने पर यह फ्रॉड और पैसों के नुक्सान का कारण भी बन सकती है। आइए जानते CVV के उपयोग से जुड़े कुछ टिप्स जो आपको फ्राड से बचने में मदद कर सकते है।
- कोशिश करे की कार्ड का CVV कोड किसी भी शेयर ना हो। कार्ड की फोटो लेने या इसका किसी संदेहजनक साइट पर प्रयोग करने से बचे।
- किसी भी तरह की पेमेंट कार्ड द्वारा करने के लिए हमेशा सेफ और ट्रस्टेड वेबसाइट और app का ही प्रयोग करे। किसी भी तरह के सस्पेक्टेड लिंक या मेसेज पर क्लिक करने से बचे।
- नियमित रूप से अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहे और अगर कोई संदेहजनक ट्रांजेक्शन मिले तो उसे तुरंत रिपोर्ट करे।
- कोशिश करे की CVV की कोड को आप याद रख सके। अगर कोड आपको याद हो जाता है तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इसे मिटा दे।
- कार्ड के खो जाने की स्तिथि में उसे तुरंत ब्लॉक करवा दे।
- यदि कोई भी व्यक्ति मेसेज, इ मेल या किसी अन्य माध्यम द्वारा आपके CVV कोड को जानने की कोशिश करे तो उसे वेरीफाई करने के बाद ही कोई भी डिटेल शेयर करे।
निष्कर्ष – Conclusion
UPI और डिजिटल पेमेंट के इस युग में ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है। इन सुविधाओं के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड के केस में भी बढ़ोतरी हुई है। CVV, OTP और पिन जैसी चीजे आपके पैसो को सुरक्षित रखने के लिहाज से ही इस्तेमाल में लाई गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने CVV कोड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को आपके सामने रखने की कोशिश की है और उम्मीद है की इसने आपको एक फाइनेंशियली जागरूक नागरिक बनाने में और मदद की होगी। अगर आपकी ऐसे ही किसी और बैंकिंग कांसेप्ट के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।