म्यूच्यूअल फंड और इन्वेस्टमेंट जगत को जानने और समझने के लिए बहुत सारी टर्म्स और कांसेप्ट है। इन टर्म्स को समझना हमारे इन्वेस्टमेंट निर्णय को बेहतर बनाने में एक बड़ा भाग अदा करता है। ऐसा ही एक कांसेप्ट है, हमारी इन्वेस्टमेंट पर लगने वाले चार्ज या खर्चो का। यह खर्चे आपकी की जाने वाली इन्वेस्टमेंट से घटाए जाते है और उसकी रिटर्न को बहुत हद तक प्रभावित करते है। आज के आर्टिकल में आपको हम म्यूच्यूअल फंड पर लगने वाले चार्जेज जिसे की टेक्निकल टर्म में एक्सपेंस रेश्यो के नाम से जाना जाता है, के बारे में जानेंगे। अगर आप म्यूच्यूअल फंड या इन्वेस्टमेंट जगत में नए है और ऐसे कांसेप्ट को समझना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। तो चलिए आज समझते है की “Expense ratio kya hai” और हमारी इन्वेस्टमेंट पर क्या असर डाल सकता है।
एक्सपेंस रेश्यो क्या है – Expense ratio kya hai
एक्सपेंस रेश्यो उन चार्जेस को कहा जाता है जो म्यूच्यूअल फंड हाउस द्वारा म्यूच्यूअल फंड स्कीम को मैनेज और ऑपरेट करने के एवज में लिए जाते है। एक म्यूच्यूअल फंड हाउस के अपने बहुत सारे खर्चे होते है, जैसे की मैनेजमेंट फीस, स्टाफ की सैलरी, विज्ञापन के खर्चे आदि। इन खर्चो के लिए ही म्यूच्यूअल फंड हाउस अपनी हर चल रही स्कीम से एक छोटी परसेंटेज के रूप में एक्सपेंस रेश्यो चार्ज करता है।
मान लीजिए आपने जिस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करनी है उसका एक्सपेंस रेश्यो 1% है। अगर आप स्कीम में 1 लाख रूपये इन्वेस्ट कर रहे है तो 1000 रूपये एक्सपेंस रेश्यो के रूप में चार्ज किए जाएंगे। आसान भाषा में कहें तो एक्सपेंस रेश्यो म्यूच्यूअल फंड हाउस द्वारा लिया जाने वाला एनुअल मेंटेनेंस चार्ज है।
एक्सपेंस रेश्यो को कैसे कैलकुलेट किया जाता है – Expense ratio ko kaise calculate kiya jaata hai
एक्सपेंस रेश्यो को कैलकुलेट करने के लिए टोटल एक्सपेंस को टोटल एसेट के साथ डिवाइड किया जाता है। जितनी ज्यादा एसेट की वैल्यू होगी उतनी ही कम एक्सपेंस रेश्यो होगी और जितनी कम एसेट वैल्यू होगी उतनी ही ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो। एक्सपेंस रेश्यो का फार्मूला है:
Expense ratio = Total Expense/Total Assets
मान लीजिए म्यूच्यूअल फंड हाउस द्वारा मैनेज किए जा रहे फंड की वैल्यू 100 करोड़ है यानि की उसका AUM (asset under management) 100 करोड़ का है और उसपर होने वाला कुल खर्चा है 2 करोड़। तो इस हिसाब से टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) हुयी:
Expense ratio = 2/100 = 0.02 or 2%
एक्सपेंस रेश्यो को कैसे चार्ज किया जाता है – Expense ratio ko kase charge kiya jaata hai
अगर आप अपनी म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करते होंगे तो आपने यह जरूर नोटिस किया होगा की एक्सपेंस रेश्यो के बारे में बात तो कई बार की जाती है, लेकिन इन्वेस्ट की जाने वाली रकम से इसे कभी भी घटाया नहीं जाता। जैसे की अगर अपने किसी फंड में 100,000 इन्वेस्ट किए है तो स्टेटमेंट में वह पुरे 100,000 (अगर आपको 0.5% की डिडक्शन दिखाई देती है तो वह स्टाम्प ड्यूटी है ना की एक्सपेंस रेश्यो। यह टैक्स की एक फॉर्म है सरकार द्वारा वसूला जाता है) ही दिखाई देते है। तो सवाल यह उठता है की आखिर इसे चार्ज किस तरह से किया जाता है?
असल में एक्सपेंस रेश्यो को NAV में एडजस्ट किया जाता है और वह भी साल में एक या दो बार नहीं बल्कि रोज़ाना। हम किसी फंड की रोज की जो NAV देखते है उसे एक्सपेंस रेश्यो को घटने के बाद ही रिलीज किया जाता है।
ऊपर दिए उदाहरण अनुसार 100 करोड़ AUM पर कुल एक्सपेंस रेश्यो हुई 2%. इस हिसाब से हमारे द्वारा की जाने वाली 1 लाख की इन्वेस्टमेंट पर साल का कुल एक्सपेंस रेश्यो हुआ 2000 रूपये। इस 2000 को एक बार में चार्ज करने की बजाए फंड हाउस उसे छोटे भाग में हर दिन आने वाली NAV से डिडक्ट करती है, जैसे की:
2000 = 2000/365 = 5.4
5.4 रूपये हर दिन तब तक आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट या NAV से डिडक्ट होते रहेंगे जब तक आप उसमे इंवेस्टेड है। अब चूंकि इस 5.4 रूपये को NAV ही से चार्ज किया जाता है इसलिए हमे इस बात का पता नहीं चल पाता की इसे कैसे और कहां काटा गया। NAV पे होने वाली इस डिडक्शन को एक उदाहरण के साथ समझते है।
मान लीजिए आपके इन्वेस्ट किए फंड की असल NAV है 50 रूपये तो इस हिसाब से आपको कुल यूनिट अलॉट होंगे:
100000/50=2000 UNIT
अब क्युकी म्यूच्यूअल फंड की NAV पर एक्सपेंस रेश्यो हर दिन चार्ज की जाती है इसलिए हम कुल इन्वेस्टमेंट अमाउंट से 5.4 रूपये घटाएंगे ना की 2000:
100000-5.4=99994.6
अब जो NAV फंड हाउस द्वारा डिक्लेअर की जाएगी वह कुछ इस तरह से होगी:
99994.6/2000=49.99
49.99 वह NAV है जिसके आधार पर आपकी उस दिन की इन्वेस्टमेंट की वैल्यू होगी।
एक्सपेंस रेश्यो के भाग – Expense ratio ke bhaag
म्यूच्यूअल फंड में चार्ज किया जाना वाला एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ एक चार्ज नहीं है बल्कि कई सारे खर्चों का समावेश है। यह खर्चे है:
मैनेजमेंट फीस: यह चार्ज उन लोगो को पेमेंट करने के लिए वसूले जाते है जो म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करने और उसके ऑपरेशन के लिए जिम्मेवार होते है। इन लोगो में फंड मैनेजर, मार्किट रीसर्च करने वाले लोग आदि शामिल हो सकते है जिनके स्किल और अनुभव के आधार पर ही एक फंड की परफॉर्मेंस निर्भर करती है।
मेन्टेन्स एक्सपेंस: किसी म्यूच्यूअल फंड के रेगुलर ऑपरेशन में कई सारे लोगो का हाथ होता है। जैसे की ट्रांसफर एजेंट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, बिल्डिंग, रेंट, ऑफिस, रजिस्ट्रार एजेंसी आदि। इन सब का खर्चा और कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी एक्सपेंस रेश्यो में से कैलकुलेट की जाती है।
एंट्री लोड: जब कोई नया इन्वेस्टर म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करता है तो उस इन्वेस्टमेंट पर लगने वाले चार्ज को एंट्री लोड कहते है। यह स्कीम और म्यूच्यूअल फंड के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। लेकिन सेबी की हाल ही की गाइडलाइन्स अनुसार म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने पर कोई भी एंट्री लोड चार्ज नहीं किया जा सकता।
एग्जिट लोड: एंट्री लोड के विपरीत जब कोई इन्वेस्टर म्यूच्यूअल फंड स्कीम से पैसे निकलवाता है तो उस पर लगने वाले चार्ज को एग्जिट लोड कहते है। यह आमतौर पर इक्विटी म्यूच्यूअल फंड की टोटल इन्वेस्टमेंट वैल्यू पर एप्लीकेबल होता है। इसकी रेंज 1 से 2% के बीच में हो सकती है और ज्यादातर म्यूच्यूअल फंड में 1 साल से पहले पैसे निकलवाने पर एप्लीकेबल होता है।
ब्रोकरेज: म्यूच्यूअल फंड प्लान दो तरह के होते है डायरेक्ट और रेगुलर। डायरेक्ट प्लान में किसी भी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का रोल नहीं होता और आप अपनी समझ अनुसार सभी इन्वेस्टमेंट करते है। वहीं रेगुलर प्लान में आपके साथ एक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जुड़ा होता है जो समय समय पर आपको इन्वेस्टमेंट से जुड़े निर्णय लेने और गाइड करने में मदद करता है। इसके बदले म्यूच्यूअल फंड हाउस उसे कुछ कमीशन देते है जो की एक्सपेंस रेश्यो में ही शामिल होता है।
एक्सपेंस रेश्यो इन्वेस्टमेंट रिटर्न पर क्या प्रभाव डालता है – Expense ratio investment return par kya prabhav dalta hai
इसमें कोई दोराय नहीं है की एक्सपेंस रेश्यो आपकी इन्वेस्टमेंट रिटर्न को कुछ हद कम कर देता है। म्यूच्यूअल फंड द्वारा अर्जित की गई किसी भी प्रकार की रिटर्न को एक्सपेंस रेश्यो डिडक्ट करने के बाद ही इन्वेस्टर को पास किया जाता है और ऐसा भी नहीं है की एक्सपेंस रेश्यो हमेशा फिक्स ही रहे। इसमें म्यूच्यूअल फंड हाउस द्वारा समय समय में बदलाव किए जाते है और यह स्कीम, प्लान, और AUM के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है।
ऐसे में इस बात का निर्णय लेना की कौन की एक्सपेंस रेश्यो इन्वेस्टर के लिए बेहतर रहेगी यह पूरी तरह इन्वेस्टर पर खुद या उसके फाइनेंशियल एडवाइजर पर निर्भर करता है। कई बढ़िया फंड जो बहुत सालो से अच्छा परफॉर्म कर रहे है उनकी एक्सपेंस रेश्यो नए और कम रिटर्न दे रहे फंड्स के ज्यादा ही होगी। इसलिए यह जरुरी नहीं की अगर किसी फंड की एक्सपेंस रेश्यो कम है तो आपको रिटर्न बढ़कर ही मिलेगी। हो सकता है एक ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो वाला फंड कम एक्सपेंस रेश्यो वाले फंड से कही अच्छा परफॉर्म करे। इसलिए बेहतर यही है की कोई भी इनवेस्टमेंट करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च की जाए या किसी पेशेवर फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह से कोई निर्णय लिया जाए।
यह भी जानिए : Index fund kya hai – कैसे काम करता है और निवेश का तरीका
एक्सपेंस रेश्यो लिमिट – Expense ratio limit
म्यूच्यूअल फंड पे चार्ज की जाने वाली एक्सपेंस रेश्यो पर इन्वेस्टर के हित्त को ध्यान में रखते हुए सेबी द्वारा कुछ लिमिट सेट की गई है। यह लिमिट आपको निचे दिए गए टेबल से क्लियर हो जाएगी:
Assets Under Management (AUM) | Maximum TER (Total Expense ratio) as a percentage of daily net assets | |
TER for Equity funds | TER for Debt funds | |
On the first Rs. 500 crores | 2.25% | 2.00% |
On the next Rs. 250 crores | 2.00% | 1.75% |
On the next Rs. 1,250 crores | 1.75% | 1.50% |
On the next Rs. 3,000 crores | 1.60% | 1.35% |
On the next Rs. 5,000 crores | 1.50% | 1.25% |
On the next Rs. 40,000 crores | Total expense ratio reduction of 0.05% for every increase of Rs. 5,000 crores of daily net assets or part thereof. |
Total expense ratio reduction of 0.05% for every increase of Rs. 5,000 crores of daily net assets or part thereof. |
Above Rs. 50,000 crores | 1.05% | 0.80% |
Source: AMFI
जैसा की ऊपर दिए टेबल से क्लियर है, जितना कम म्यूच्यूअल फंड का AUM होगा उतनी ही ज्यादा उसकी एक्सपेंस रेश्यो होगी। इसी तरह फंड का टाइप भी एक्सपेंस रेश्यो पर फर्क डालता है। जैसे की इक्विटी और डेब्ट फंड दोनों के लिए रेश्यो अलग है और जैसे जैसे किसी फंड का साइज घटता या बढ़ता है यह बदलती भी रहती है।
निष्कर्ष – Conclusion
आम भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए इन्वेस्टमेंट निर्णय लेते समय एक्सपेंस रेश्यो को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है। यह एक जरुरी फाइनेंशियल मेट्रिक है जो हमारी इन्वेस्टमेंट की रिटर्न को काफी हद तक प्रभावित करता है। इसे जानना और समझाना हमारे इन्वेस्टमेंट निर्णय को बेहतर बनाने में मदद करता है और लॉन्ग टर्म में हमे इसका फायदा ही देखने को मिलेगा। हमेशा इस बात का ध्यान रखे की इन्वेस्टमेंट जगत में एक्सपेंस पे हर बचाया गया हर रुपया रिटर्न को बढ़ाने का ही काम करता है।