आज के आईटी प्रधान और तेजी से बढ़ रहे संसार में सभी देश एक दूसरे के बहुत करीब आते जा रहे है। चाहे आप किसी दूसरे देश में आ जा रहे है, या पैसे यहां से वहां ट्रांसफर कर रहे है, हर चीज बहुत ही आसान होती जा रही है और बहुत ही कम समय में की जा सकती है। अगर आप भारत से किसी दूसरे देश में कोई financial ट्रांजेक्शन करते है तो उस ट्रांजेक्शन में कई तरह के टूल्स और सिस्टम इस्तेमाल होते है। ऐसे में यह हमारे लिए जरुरी बन जाता है की हमे इन टूल्स और सिस्टम के बारे में जानकारी हो। ऐसे ही एक टूल का नाम है स्विफ्ट कोड। आपमे से बहुत सारे लोगो ने इसके बारे में सुना तो होगा लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगो को होगी। आज के इस आर्टिकल “Swift code kya hota hai” में हम स्विफ्ट कोड के बारे में जानेंगे और इस बात का पता लगाएंगे के की एक इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए यह इतना जरुरी क्यों है।
स्विफ्ट कोड क्या होता है – SWIFT code kya hota hai
SWIFT का मतलब होता है: Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication Code। यह एक इंटरनेशनल संस्था है जिसकी शुरुआत 1973 में की गई थी। इसके 11000 से ज्यादा बैंक और 200 से ज्यादा देश मेंबर है। स्विफ्ट का हेडक्वार्टर बेल्जियम में स्तिथ है।
स्विफ्ट कोड की बात करे तो यह एक 8-11 नंबर का unique identification code होता है जो ग्लोबल बैंक और financial संस्थाओं को इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने में मदद करता है। इस कोड के इस्तेमाल से बैंक और बैंक की ब्रांच की पहचान की जाती है। स्विफ्ट कोड को BIC यानि की Bank Identification Code के नाम से भी जाना जाता है। इसे आप भारत के IFSC कोड की तरह समझ सकते है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है की जहां IFSC कोड सिर्फ भारत में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल होता है वही स्विफ्ट कोड के इस्तेमाल उन पैसों के लिए किया जाता है जो इस देश से दूसरे देश में ट्रांसफर किए जा रहे है।
स्विफ्ट कोड के भाग – SWIFT code ke bhaag
आमतौर पर स्विफ्ट कोड में 8-11 डिजिट शामिल होते है जिनका इस्तेमाल बैंक और ब्रांच का पता करने के लिए किया जाता है। आईए जानते है इसके हरेक भाग का क्या मतलब है:
पहले चार करैक्टर: यह चार कोड हमे बैंक का नाम दर्शाते है। जैसे की एक स्विफ्ट कोड ICICINBB में ICICI का मतलब हुआ ICICI बैंक।
आगे के दो करैक्टर: यह उस देश के country code को दर्शाते है जिस देश में वह बैंक स्तिथ है। जैसे की ICICINBB में IN का मतलब इंडिया या भारत है।
आगे के दो करैक्टर: यह कोड बैंक की लोकेशन के बारे में बताते है। इसमें वह लेटर हो सकते है जो किसी शहर या स्टेट को दर्शाते हो।
आखिर के तीन करैक्टर: यह डिजिट ऑप्शनल होता है जो ब्रांच की लोकेशन की अधिक जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
स्विफ्ट कोड का स्ट्रक्चर आप निचे दिए उदाहरण से भी समझ सकते है:
स्विफ्ट कोड कहां इस्तेमाल होता है – SWIFT code kahan istemaal hota hai
अब हमने यह जान लिया है की स्विफ्ट कोड क्या होता है तो चलिए इस बात पर भी नजर डाल लेते है की स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल होता कहां है?
दूसरे देशो में पैसे भेजने के लिए: अगर आप किसी दूसरे देश में फंड ट्रांसफर कर रहे है तो आपको बैंक अकाउंट नंबर और रिसीवर के नाम के साथ स्विफ्ट कोड की जरुरत पड़ती है। यह इस बात की तस्दीक करता है की पैसे बिना की दिक्कत के अपने बताए गए बैंक अकाउंट में आसानी और तेजी से पहुंच जाए।
दूसरे देशो से पैसे रिसीव करने के लिए: जब कभी भी आपको अपने देश में किसी और देश से पैसे मंगवाने होते है तो आपको अपनी बैंक डिटेल से साथ अपने बैंक का स्विफ्ट कोड भी उन्हें देना पड़ता है।
बैंक enquiry के लिए: अगर आप कोई इंटरनेशनल financial एक्टिविटी कर रहे है या किसी और देश में अकाउंट खुलवा रहे है तो स्विफ्ट कोड सम्पर्क का एक अहम भाग बन जाता है।
स्विफ्ट कोड क्यों जरुरी है – SWIFT code kyu jaruri hai
स्विफ्ट कोड एक इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर में जरुरी रोल निभाता है जिसमे:
इंटरनेशनल वायर ट्रांसफर: एक देश से दूसरे देश में बैंको के माध्यम से पैसे भेजे जाने को इंटरनेशनल वायर ट्रांसफर कहा जाता है। स्विफ्ट कोड इस बात की तस्दीक करता है की पैसे बिना की देरी और गलती के दूसरे अकाउंट में सुरक्षित पहुंच जाएं।
बैंक to बैंक कम्युनिकेशन: एक बैंक स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल दूसरे बैंक से सम्पर्क करने के लिए करता है ताकि ट्रांजेक्शन से जुडी जरुरी financial जानकारी हासिल की जा सके।
बैंक की पहचान: स्विफ्ट कोड के इस्तेमाल एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक की पहचान करने के लिए किया जाता है।
अपने बैंक के स्विफ्ट कोड कैसे ढूंढे – Apne Bank ka SWIFT code kaise dhunde
अगर आप भी किसी दूसरे देश में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है और आपको स्विफ्ट कोड की जरुरत है तो आप निचे बताए तरीको से अपने बैंक के स्विफ्ट कोड को ढूंढ सकते है।
बैंक की वेबसाइट से: लगभग सभी बैंक्स अपनी official वेबसाइट पर, बैंक और ब्रांच से जुड़ा सारा डाटा उपलब्ध करवाते है। आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर जरुरी डिटेल को मैच करने के बाद स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते है।
कस्टमर सर्विस द्वारा: अपने बैंक की कस्टमर सर्विस पर कॉल करे। वह आपको बैंक ब्रांच के स्विफ्ट कोड आसानी से बता देंगे।
बैंक स्टेटमेंट द्वारा: अपनी अकाउंट की स्टेटमेंट या पासबुक की कॉपी चेक करे। कई सारे बैंक अपना स्विफ्ट कोड उसमे प्रिंट होता है।
इसके इलावा आप कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते है जैसे की: TheSwiftcodes.com
स्विफ्ट कोड के विकल्प – SWIFT code ke alternative
स्विफ्ट का इस्तेमाल लगभग हर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में होता है, लेकिन तेजी से बदल रही दुनिया में एक और टूल है जिसका इस्तेमाल स्विफ्ट कोड की जगह किया जाता है और उसे IBAN कोड कहते है। IBAN का मतलब होता है International bank account number. IBAN कोड ज्यादातर तब इस्तेमाल होता है जब आप Europian देशों में पैसों का लेन देन कर रहें हो। इसमें बैंक अकाउंट नंबर और BIC कोड को मिलाकर एक यूनिक कोड बनाया जाता है जिसका इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करते समय होता है।
यह भी जानिए: CIBIL Score kya hota hai? लोन लेने के लिए यह क्यों है जरूरी?
निष्कर्ष – Conclusion
आज की दुनिया में financial टूल जैसे की स्विफ्ट कोड को समझना जरुरी हो गया है, खासकर अगर आप भारत से कोई इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करते है। यह कोड इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के प्रोसेस को सिंपल और सिक्योर बनाते है इस बात की तस्दीक करते है की पैसा सही अकाउंट में सही समय पर पहुंचे।
हमे आशा है हमारे स्विफ्ट कोड के कांसेप्ट पर लिखे गए इस आर्टिकल ने आपकी जानकारी को बढ़ाने और financially जागरूक बनाने में मदद की होगी। चाहे आप बिजनेस में हो या स्टूडेंट हो जो फॉरेन देशों में पढाई करना चाहता है, स्विफ्ट कोड जैसे टूल को समझना आपके ज्ञान को और पुख्ता बनाने में मदद करता है।